देहरादून. बुधवार को गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन और उत्तराखंड में सरकार से सभी समाजसेवियों की बारंबार मांग के बीच अब राज्य सरकार ने फंसे प्रवासियों को वापस घर लाने की कवायद तेज कर दी है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन पर बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंड वासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं. मुख्यमंत्री जी टवीट कर कहा है कि जो राज्य के लोग अन्य प्रांतों में फंसे हैं और राज्य लौटना चाहते हैं, उनकी वापसी के लिए सभी मानकों के अनुसार उचित प्रबंध किए जाएंगे.
इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने एक पंजीकरण लिंक जारी किया है. पंजीकरण लिंक के जारी होने से आज बड़े स्तर पर लोग लिंक पर पंजीकरण कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मुंबई और अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में रोजी रोजगार के बंद होने से युवा फंसे हुए हैं और लाकडाउन खुलने की अनिश्चितता के बीच अब वे सरकार को शोसल मीडिया के जरिए चुनौती दे रहे थे.
सोशल मीडिया के जरिए देशभर में फंसे प्रवासियों की आवाज सरकार तक पहुंचाने के लिए कौथिग फाउंडेशन मुंबई, काफल फाउंडेशन मुंबई, उक्रांद के युवा नेता संदीप आर्य, उक्रांद के युवा नेता भीमसिंह रावत, घनसाली के समाजसेवी दर्शनलाल आर्य, जन अधिकार मंच के मोहित डिमरी, जैसे असंख्य लोग सक्रिय थे. गांव लौटने का इंतजार कर रहे हजारों युवा देश के विभिन्न भागों से सोशल मीडिया पर वीडियो आदि के जरिए लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे. बार बार की गुहार का कोई असर न होता देख अब फंसे प्रवासी युवाओं ने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को चुनौती देना और चुनाव में बदला लेने की चेतावनी तक देनी शुरू कर दी थी. अब इसके लिए उत्तराखंड सरकार ने एक पंजीकरण लिंक जारी की है.
http://dsclservices.in/uttarakhand-migrant-registration.php
उपरोक्त लिंक पर क्लिक कर लॉकडाउन में फंसे हुए लोग वापस लौटने के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं.
https://t.co/IQNA0xVhNK << कृपया इस संशोधित लिंक का प्रयोग करें । https://t.co/OZ4eLh9xOc
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 30, 2020
बाहरी प्रदेशों में फंसे उत्तराखंडवासियों की जल्द वापसी की तैयारी के निर्देश मुख्य सचिव को दिए हैं। मैं विश्वास दिलाता हूं, बाहर फंसा जो भी उत्तराखंडी अपने राज्य लौटना चाहता है, उसकी वापसी के उचित प्रबंध किए जाएंगे। https://t.co/Rf34KtEeCe पर अपना पंजीकरण करवायें ।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 30, 2020