मुंबई। उत्तराखंड की खोज की शृंखला में आज एक और उत्तराखंड की प्रतिभा चांदनी इंटरप्राइजेज ऑफिसियल चैनल पर रात 8 बजे रू ब रू होंगी। उत्तराखंड खोज के नायक जगजीवन कन्याल इन दिनों उत्तराखंड की प्रतिभाओं से संवाद कर चांदनी चैनल के जरिये समाज से रू ब रू करा रहे हैं।
इसी कड़ी में आज रात देवभूमि उत्तराखण्ड जनपद पिथौरागढ़ सोरघाटी के दूरस्थ क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्यता से आच्छादित छोटे से गांव से पाठी-कलम -दवात से शिक्षा का सफर प्रारंभ करते हुए अद्वितीय प्रतिभा के धनी माननीय सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत जी हैं (वर्तमान में माननीय प्रतिष्ठित पद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य हैं) चैनल दे दर्शकों के बीच होंगे।
बता दें कि पूर्व जस्टिस श्री पंत जी का सफर मुंसिफ कोर्ट से प्रारंभ होकर देश के माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद तक पहुंचा। पंत जी उत्तराखंड के पहले जज हैं, जिन्हें इस मुकाम पर पहुंचने का गौरव प्राप्त हुआ है।
न्यायमूर्ति प्रफुल्ल पंत जी मुंबई धमाके के आरोपी याकूब मेमन काे फांसी की सजा सुनाने वाली सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ में भी विराजमान थे। आपके साथ पीठ में न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति अमिताव राय भी शामिल थे। ये एक ऐतिहासिक फ़ैसला था।
दिनांक 20.9.2020 रविवार रात आठ बजे चांदनी इंटरप्राइजेज ऑफिशियल चैनल पर उत्तराखंड की खोज की शृंखला में जगजीवन कन्याल जी का प्रयास यही है कि वे ऐसे महान प्रेरणादायी विभूतियों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। साथ ही समाज की युवा पीढ़ी को अपनी सामाजिक शख्सियतों से प्रेरणा मिल सके