ADVERTISEMENT
देहरादून. उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सत्ता में आई भाजपा सरकार ने शपथ ग्रहण के करीब एक सप्ताह बाद अब अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. पिछले कोरोना काल में स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री रहे डा. धनसिंह रावत को इस बार राज्य में चिकित्सा स्वास्थ्य और शिक्षा महकमें का जिम्मा सौंपा गया है.
डा. धनसिंह रावत को इस बार स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा तक का जिम्मा सौंपा गया है. डा. धनसिंह रावत को शिक्षा महकमा मिलने से उम्मीद की जा रही है कि पिछले पांच सालों में उत्तराखंड के स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा में शिक्षकों का टोटा, सुगम दुर्गम में उलझी सरकारी नीति और कोविड के कारण चौपट हुई शिक्षा व्यवस्था फिर पटरी पर लौट आएगी.
नई सरकार में डा. धन सिंह रावत स्कूली शिक्षा (बुनियादी और माध्यमिक) संस्कृत शिक्षा, सहकारी, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के प्रभारी होंगे.
डा. धनसिंह रावत को चिकित्सा स्वास्थ्य और शिक्षा की जिम्मेदारी मिलने से उत्तराखंड में उम्मीद की जा रही है कि कोरोना के बाद अब विकास में तेजी आएगी।
इन मंत्रियों को मिले यह विभाग
पहली बार मंत्री बने चंदन राम दास को समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, सड़क परिवहन और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने के पास गृह, औद्योगिक विकास (खनन), न्याय, श्रम, उत्पाद शुल्क, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास और नागरिक उड्डयन विभाग जैसे अहम एक दर्जन से अधिक विभागों रखे गए हैं.
सतपाल महाराज के पास कमोवेश पिछली बार की तरह ही लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण, संस्कृति, पर्यटन, जल संसाधन प्रबंधन, सिंचाई एवं लघु सिंचाई सहित 10 विभाग रखे गए हैं.
विधानसभा अध्यक्ष से मंत्री बने ऋषिकेश के विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के पास वित्त, शहरी विकास, विधायी और संसदीय मामले, पुनर्गठन और जनगणना विभाग की जिम्मेदारी होगी. धामी की कैबिनेट में नए मंत्री बने सौरभ बहुगुणा को पशुपालन, दुग्ध विकास एवं मत्स्य पालन, गन्ना विकास और चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री का जिम्मा दिया गया है. गणेश जोशी को कृषि एवं किसान कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है.
सुबोध उनियाल को वन, भाषा, चुनाव और तकनीकी शिक्षा मंत्री बनाया गया है. रेखा आर्य को महिला अधिकारिता एवं बाल विकास, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले, खेल एवं युवा कल्याण विभाग दिया गया है.
धामी सरकार में सभी मंत्रियों के विभाग बंटने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि राज्य में डब्बल ईंजन की सरकार में विकास की गति तेज होगी।