देहरादून. उत्तराखंड में अब राज्य के भीतर आवाजाही आसान करने का रास्ता खुलने को है. कल 25 जून से से उत्तराखंड की सड़कों पर रोडवेज की बसें फिर से दौड़ने लगेंगी. अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश की अध्यक्षता में परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में कल से बसों के संचालन का अहम निर्णय लिया गया है.
नियमों का पालन करना अनिवार्य
रोडवेज बसों के लिए परिवहन निगम ने एडवाइजरी के अनुसार ही यात्री बैठ पाएंगे. नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. तीन सीट वाली जगह पर दो लोग बैठेंगे और दो सीट वाली जगह पर सिर्फ एक यात्री ही सफर कर सकेगा. सवारियों को मास्क पहनना होगा. बसों का सैनिटाइजेशन परिचालकों को कराना होगा.
अन्य राज्यों के लिए फिलहाल बसें संचालित नहीं होंगी
रही बात नफे नुकसान की सरकार इससे पहले ही इससे निपटने की तैयारी कर चुकी है और संचालन से पहले रोडवेज बसों का किराया दोगुना कर लिया गया था. मिली जानकारी के अनुसार देहरादून मंडल, नैनीताल मंडल, टनकपुर मंडल के लगभग 83 मार्गों पर रोडबेज की बसें फिर से दौड़ने लगेंगी. अन्य राज्यों के लिए फिलहाल बसें संचालित नहीं होंगी. बसों के संचालन और मार्गों पर बसों की उपलब्धता यात्रियों की पर्याप्त संख्या पर निर्भर करेगी और जैसे जैसे यात्री बढ़ेंगे बसों की संख्या भी उन मार्गों पर बढ़ाने पर निगम विचार करेगा.
इन मार्गों पर भी दौड़ेंगी रोडवेज बसें
पहले चरण में देहरादून से मसूरी, बड़कोट, पुरोला, टिहरी, उत्तरकाशी, जोशीमठ, बीरोंखाल, श्रीनगर, हरिद्वार, कालसी, विकासनगर, ऋषिकेश, रुड़की के लिए बसों का संचालन किया जाएगा.