देहरादून. कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए देश भर में चल रहे लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्थाओं के साथ ही राजनीतिक पार्टियां भी गरीबों की मदद में जुटी हुई हैं. देहरादून में भी लॉकडाउन के दौरान राशनपानी के संकट से जूझ रहे गरीबों की मदद के लिए उत्तराखंड की उभरती राजनीतिक पार्टी शिवसेना भी गरीब और जरुरतमंदों की सेवा में जुटी है.
प्रदेश कार्यालय देहरादून में प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार की अध्यक्षता में यहां आसपास के गरीब और जरुरतमंदों को खाद्यान्न सामग्री बांटी गई. लाकडाउन के दौरान कोई गरीब भूखा न रहे, शिवसेना जगह जगह जाकर लोगों को खाद्यान्न सामग्री बांट रही है. शिवसेना के प्रदेश महासचिव श्री दर्शन डोभाल ने कहा कि लाकडाउन के दौरान उत्तराखंड में ही नहीं देशभर में जहां जहां उत्तराखंड के लोग परेशानियों में फंसे हैं उन्हें शिवसेना कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों के जरिए मदद पहुंचाई जा रही है.
देहरादून के साथ ही देशभर के उत्तराखंडियों की मदद के लिए शिवसेना आईटी सेल प्रमुख वेणीराम उनियाल, सचिव संजीव सुजाईक, जिला प्रमुख अमित कर्णवाल, पौड़ी जिला प्रमुख संजय कुमार टांक आदि लोग दिनरात मदद के इस अभियान में जुटे हैं. उत्तराखंड शिवसेना के प्रदेश महासचिव श्री दर्शन डोभाल जी ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार से जनहित कार्य लगातार चलते रहेंगे. श्री दर्शन डोभाल ने कहा कि राज्य की जनता को कोरोना के बचाव के लिए कानून का पालन करना चाहिए और लाकडाउन की अवधि तक घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए.