देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम आने के लगभग 11 दिन बाद सोमवार को उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. राज्य में भाजपा को 47 सीटें मिलने के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के अपनी सीट से हार जाने के कारण राज्य में नए मुख्यमंत्री को लेकर चुनाव परिणाम के बाद से ही लगातार कयासबाजी का दौर जारी है और इस कयासबाजी से अब अगले 24 से 32 घंटे में पर्दा उठ जाएगा.
चुनाव से पहले राज्य में मुख्यमंत्री का चेहरा माने जाने वाले श्री धामी धामी के चुनाव हारते ही मुख्यमंत्री पद को लेकर जोर आजमाइश का दौर शुरू हो गया. लगभग राज्य के सभी बड़े नेता दिल्ली में पार्टी आलाकमान और नेताओं से मिल चुके हैं. राज्य में जीत के बाद मुख्यमंत्री की चाह रखने वाले कई नेता इस रेस में शामिल हो गए. यही कारण है कि भाजपा को राज्य में मुख्यमंत्री के ऐलान के लिए प्रचंड बहुमत के बाद भी इतना समय लग गया. होली त्यौहार के बाद जहां सभी विधायक देहरादून में पहुंच गए हैं वहीं शनिवार को कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) को दिल्ली बुलाया गया है.
माना जा रहा है कि आलाकमान ने इन 10 दिनों में मुख्यमंत्री को लेकर अपना निर्णय ले लिया है और अब सिर्फ इस नाम पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक से अंतिम चर्चा कर शपथ ग्रहण कर सरकार गठन करने की अनुमति मिल जाएगी. आलाकामान द्वारा फाइनल नाम पर प्रयवेक्षक देहरादून में विधायक दल की बैठक में औपचारिक सहमति लेकर विधायक दल का नेता चुनेंगे.
मुख्यमंत्री की रेस में सांसदों के अलावा पुष्कर सिंह धामी तो हैं ही, सतपाल महाराज, धनसिंह रावत, ऋतु खंडूरी, मदन कौशिक का भी पलड़ा भारी है. इनके अलावा इस बार कोई उपमुख्यमंत्री या कोई चौंकाने वाला नाम भी राज्य को मिल जाए, तो इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इस बार भाजपा इस बात को ध्यान रख रही है कि राज्य में जो नेतृत्व दे वह पूरे पांच साल दे सके और इसी मशक्कत में नए मुख्यमंत्री को लेकर कोई भी फैसला हर पहलू को देखकर लिया जा रहा है. दूसरी तरफ शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और राज्य में इस एतिहासिक जीत पर शपथ ग्रहण को भव्य बनाने की तैयारियां की गई हैं.