पनवेल। मुंबई और नवी मुंबई में रहने वालीं उत्तराखंड की महिलाओं ने पनवेल के माथेरान रोड स्थित जैकब टर्फ में उतर कर चौके-छक्के जड़ कर पहाड़ी ताकत का लुत्फ उठाया। रविवार को इम्पीरियल इंफ्रा केमिकल द्वारा आयोजित और अनमोल प्रोडक्शन, तनीशा ट्रांसपोर्ट, जोशी प्रोपर्टीज, सत्य संस्कृति चेरीटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में उत्तराखंडी महिलाओं की आईआईसी वीमेन कप 2024 अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रसिद्ध योग शिक्षिका और समजसेविका श्रीमती चंद्रा बोरा, समाजसेविका श्रीमती लजावती भट्ट, फिल्म निर्मात्री श्रीमती मीनाक्षी भट्ट, समाजसेविका मीना चंद जी के हाथों किया गया। इस प्रतियोगिता में मुंबई और नवी मुंबई की कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया, जिसमें 120 महिला खिलाड़ी शामिल थीं। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में हिमालयन क्वीन्स ने हरीश केटरिंग टीम को 8 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट की वुमन ऑफ दी सीरीज हिमालयन क्वीन्स की प्रवृत्ति चंद रहीं। वहीं बेस्ट बोलर पूजा भट्ट, बेस्ट बैटर प्रिया गोसाई एवं बेस्ट फील्डर सुष्मिता रावत रहीं।
उपप्राचार्या श्रीमती आरती ओझा ने की महिला खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई
इस अवसर पर उपप्राचार्या श्रीमती आरती ओझा ने महिला खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इसलिए महिलाओं को ऐसी प्रतियोगिताओं से स्वास्थ्य फिटनेस के साथ-साथ अपना हुनर दिखाने का भी अवसर मिलेगा। इस दौरान संतोषी सुधीर बिष्ट ने भी महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उत्तरांचल बंधु मंडल पनवेल की उपाध्यक्ष श्रीमती बबली गैरोला ने भी महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती ललिता वीरेंद्र सेमवाल, सोनम जुयाल, पूनम हंसराज ओझा एवं सविता राकेश गौर ने अथक प्रयास किया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में उत्तराखंड समाज की कई जानी मानी हस्तियों ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से आयोजन की सराहना की।
इन टीमों ने दिखाया जज्बा
इन टीमों में उत्तराखंड की बहुएं (टीम मालिक मनोजभट्ट), जोनसार (अनीत राणा), चंद क्वीन्स, (डीबी चंद जी), हिमालयन क्वीन्स, (योगेश कपड़ी), हरीश कैटरिंग (हरीश दसौनी), गढ़ कुमाऊं पर्वतीय समाज विरार, (मोहन बिष्ट), आरजेजेबी यमुनोत्री (रोशन बहुगुणा) और उत्तराखंड माउंटेनीयर, नालासोपारा (जय सभापति जी) की टीमें शामिल थी।