उत्तरकाशी। गुरुवार को केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से उत्तरकाशी स्थित जोशियाड़ा ग्राउण्ड में गढ़वाल मण्डल की विजय संकल्प यात्रा के समापन समारोह में जनपद की ₹111 करोड़ 14 लाख की धनराशि की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एंव शिलान्यास किया।
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रति हम लोगों के दिल में सम्मान है क्योंकि इस राज्य के सैनिकों ने देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री धामी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपनी 6 महीने की कार्यावधि में उन्होंने करिश्माई काम किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा कोई निजी यात्रा नहीं है अपितु उत्तराखण्ड की सामूहिक यात्रा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा मात्र फैसले ही नहीं लिए गये बल्कि अधिकांश फैसलों एवं घोषणाओं के शासनादेश भी किए गये व वित्त की स्वीकृति दी गयी। उन्होंने कहा कि चाहे आशा कार्यकर्त्री हों, चाहे भोजनमाता, पीआरडी, उपनल कर्मचारी, राज्य आन्दोलनकारी और खिलाड़ियों से सम्बन्धित नई खेल नीति का मामला हों हमने सभी के लिए शासनादेश निकाले हैं। उन्होंने कहा कि मैनें अपनी पूर्व घोषणा के तहत 10वीं, 12वीं व उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं को मुफ्त टेबलेट देने की प्रक्रिया के तहत ₹12 हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में डालने का काम शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा पौराणिक एवं ऐतिहासिक रामलीला मैदान को मिनी स्टेडियम बनाये जाने, मुख्य बाजार काली कमली धर्मशाला से गंगोत्री तक गंगा किनारे सुन्दर आस्था पथ का निर्माण किये जाने, तांबाखाणी सुरंग का सौन्दर्यीकरण किये जाने की घोषणा की गई।
गाजणा क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को दूर किए जाने व सीमान्त क्षेत्र कमद तक रोडवेज की बस चलाये जाने, मां गंगा के मायके मुखवा-जांगला एवं मुखवा मारकण्डेय तक सड़क निर्माण किए जाने की घोषणा की गई।
नेताला स्थित जीएनएम/एएनएम सेन्टर को महिला विकास व महिला उद्यमिता के लिए विकसित किये जाने, बौन गांव स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के भवन को क्षेत्रवासियों से वार्ता कर सदुपयोग में लाए जाने की घोषणा की गई। धनारी में दिगथौल-पंचाणगांव मोटर मार्ग से राइका भटवाड़ी तक मोटर मार्ग निर्माण किये जाने एवं प्राचीन आस्था केन्द्र श्री शक्ति एवं विश्वनाथ मन्दिर का सौन्दर्यीकरण किए जाने की घोषणा की गई।