नवीमुंबई. उत्तराखंड भवन एक सम्मान का प्रतीक है. रावत ने कहा कि मुंबई में लाखों की संख्या में उत्तराखंड के लोग दीर्घकाल से रहते आए हैं. इसलिए यहां मुंबई में उत्तराखंड भवन की मांग लंबे अरसे से थी.
रावत ने कहा कि इस भवन के दरवाजे सभी के लिये खुले रहेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन में उत्तराखंड से कैंसर के इलाज के लिये मुंबई आने वाले तीमारदारों के लिए 2 कमरे आरक्षित रहेंगे.
अन्य प्रांतों में उत्तराखंड सरकार का तीसरा भवन
मुख्यमंत्री रावत ने कहा किसी अन्य प्रांतों में उत्तराखंड सरकार का यह तीसरा भवन है. उत्तराखंड सरकार दिल्ली में भी उत्तराखंड भवन का शिलान्यास दिल्ली में चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद करेगी. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी उत्तराखंड सरकार का भवन होगा. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखंड के उत्पाद, पर्यटन व निवेशकों की सुविधा के लिये मुंबई के उत्तराखंड भवन में कार्यालय होगा.
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में उत्तराखंड बड़ी तेजी से विस्तार कर रहा है और यहां पिछले डेढ़ वर्ष में लगभग 200 से अधिक विभिन्न भाषाओं की फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग चल रही है. मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार उत्तराखंड में निवेशकों को हरसंभव अवस्थापना सुविधाओं को देने प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने छोटे-छोटे ग्रामों को मोटर मार्गों से जोड़ा है. राज्य को रोड कनेक्टिविटी और विलेज कनेक्टिविटी के क्षेत्र में 10 अवार्ड प्राप्त हुए हैं. राज्य के घर-घर को बिजली पहुंचायी जा चुकी है. देश के पहले तीन ओडीएफ राज्यों में उत्तराखण्ड शामिल है.
दो साल में बारहों महीने बहेगी रिस्पना
उन्होंने कहा कि नदियों के पुनर्जीवीकरण के लिये राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. कोसी और रिस्पना नदियों के पुनर्जीवीकरण का कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार देहरादून की रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए कार्य कर रही है और आगामी दो सालों में यह नदी बारहों महीने बहने लगेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनवेस्टर समिट के बाद 01 लाख 84 हजार करोड़ के एमओयू साईन किए गए जिसमें से 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट कार्यरूप में परिणित हो चुके हैं. इससे लगभग 50 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में चीड़ के पिरूल से बिजली उत्पादन के 37 प्रोजेक्ट प्रारम्भ हो चुके हैं.
एडवेंचर टूरिज्म के लिए अलग विभाग
उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से कार्य हो रहा है. उन्होने कहा कि पिछले साल पर्यटन में साढ़े 36 परसेंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. राज्य सरकार एडवेंचर टूरिज्म में बढ़ावा देने के लिए इससे सम्बन्धित अलग से विभाग बनाने जा रही है. प्रदेश में नये पर्यटन क्षेत्रों के विकास के लिए 13 डिस्ट्रिक्ट 13 न्यू डेस्टिनेशन योजना पर कार्य कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि टिहरी झील में एडवेंचर टूरिज्म के लिए दुनिया मे सबसे बेहतरीन होगा तो साथ ही पिथौरागढ़ में तुलिप गार्डन बनाने का कार्य सरकार कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एयर कनेक्टिविटी के विकास पर भी कार्य किया जा रहा है.
27 विकास खण्डों में मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ के ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए 27 विकास खण्डों में मुख्यमंत्री सीमांत विकास योजना बनाने का कार्य किया जा रहा है. इसके अंर्तगत ऊन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मरीनो भेड़ें लायी गयी हैं, ताकि पशुपालन से जुड़े किसानों को अधिक लाभ हो सके. ग्रामीणों को 1 लाख अखरोट के पौधे. किसानों को बद्रीगाय के जरिए दुग्ध उत्पादन की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं. इसके साथ ही पहाड़ की खेती को जंगली जानवरों से बचाने के लिए 800 करोड़ के सोलर लाइटें बांटी गई हैं.