देहरादून. उत्तराखंड में आम लोगों से लेकर खास लोगों के घर तक कोरोना दस्तक दे चुका है. अभी मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के एक कैबिनेट मंत्री की पत्नी को भी आज कोरोना संक्रमित पाये जाने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री की पत्नी के कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने की खबर से प्रशासन के होश उड़ गए हैं. कैबिनेट मंत्री की पत्नी खुद को असहज महसूस कर रही थी, जिसके बाद उनके सैंपल प्राइवेट लैब में जांच के लिए भेजे गये थे, जांच में रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बताया जा र है कि मंत्री जी की पत्नी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके पूरे निजी स्टाफ में हड़कंप मच गया है. प्रशासन ने एहतियात के तौर सभी को क्वॉरेंटाइन कर दिया है.
उल्लेखनीय है कि आज राज्य में कोरोना पाजिटिव की संख्या 749 हो गई है. शाम को और 22 रिपोर्ट पोजिटिब आई हैं. इनमें से देहरादून से और 14 लोग संक्रमित पाए गए हैं. यहां भी 10 लोग मुंबई से आने वाले कोरोना संक्रमित हैं. हरिद्वार के 3 और देहरादून के 5 लोग भी मुंबई से ही आए थे.