कोरोना काल की पहली और दूसरी लहर के बाद देशभर में सभी स्कूलों में ताले लग गए थे. लेकिन अब देवभूमि उत्तराखंड से अच्छा संदेश आ गया है और आज स्कूलों में बड़े उत्साह के साथ बच्चे पहुंचे.
राजकीय प्राथमिक विदयालय लैणी में आज पहले दिन पहुंचे छोटे बच्चों का प्रधानाध्यपक श्री हृदयराम जी ने फूलों के हार पहना कर स्वागत किया.
बता दें कि प्रधानाध्यपक श्री हृदयराम जी के प्रयास से यह स्कूल नवाचारी पहलों के लिए राज्य के प्राथमिक स्कूलों में पहचाना जाता है. जंगल में मंगल करने की इस कोशिश को सार्थक कर रहे प्रधानाध्यापक़ श्री हृदयराम जी अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं. आज स्कूल खुलने के अवसर पर उन्होंने एवं अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है.