देहरादून. आगामी 12-13 नवंबर को देहरादून में वैली ऑफ वर्ड्स (valley of words) का छठा संस्करण आयोजित किया जाएगा. यह पहला अवसर है जब उत्तराखण्ड सरकार (Uttarakhand Government) के सूचना एवं संस्कृति विभाग भी इस आयोजन में सहयोगी होंगे. वैली ऑफ वर्ड्स (valley of words) में इस बार 100 लेखक, 40 सेशन और 10 किताबों का विमोचन आकर्षण होगा.
उत्तरांचल प्रेस क्लब (Uttaranchal Press Club) में आयोजित प्रेसवार्ता में विशेष प्रमुख सचिव सूचना श्री अभिनव कुमार एवं सेवानिवृत्त IAS संजीव चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वैली ऑफ वर्ड्स का शुभारंभ उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) (Governor Lt Gen Gurmeet Singh) करेंगे जबकि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) भी मौजूद रहेंगे.
13 नवंबर को केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उन्होंने बताया कि बीते 5 वर्षों से लगातार यह आयोजन देहरादून में हो रहा है. इस बार मुख्यमंत्री की सहमति के बाद उत्तराखण्ड सरकार भी इसमें भागीदार है. उन्होंने कहा कि वैली ऑफ वर्ड्स के दौरान प्रदेश की फिल्म नीति को लेकर भी चर्चा होगी. वर्तमान में इस नीति को लेकर सुझाव आमंत्रित किए गए हैं.
विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार ने कहा कि एक या दो माह के अंदर फिल्म नीति को फाइनल कर लिया जाएगा. अभी तक आउटडोर शूटिंग पर ही फोकस होता था लेकिन अब प्रयास है कि फिल्म से जुड़ा हर पहलू मसलन लेखन, फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी इत्यादि यहीं पर हो. वैली ऑफ वर्ड्स के दौरान विभिन्न गतिविधियां जैसे नृत्य प्रस्तुति, मंत्रणा कार्यक्रम भी होंगे. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि देहरादून के वैली ऑफ वर्ड्स को जल्द से जल्द देश के सर्वश्रेष्ठ लिटरेचर फेस्टिवल (Literature Festival) के तौर पर पहचान मिले.