देहरादून। धर्मपुर विधानसभा में एक ऐसा कर्म योगी, समाजसेवी जिसने पूरी इमानदारी, निष्ठा एवं निस्वार्थ भाव से समाज सेवा के बलबूते अपनी एक अलग पहचान बनाई। लगातार समाज के बीच में रहकर हर जरूरतमंद के साथ दिखाई देने वाला यह युवा चेहरा आज धर्मपुर विधानसभा में लोगों की पहली पसंद बन गया।
जी हां हम बात कर रहे हैं एक ऐसे युवा चेहरा की जो ईमानदार, निष्ठावान, सहज सरल स्वभाव का धनी बीर सिंह पंवार की, जो हर जरूरतमंद के साथ खड़ा दिखाई देता है।
पंवार पिछले 10 साल से धर्मपुर विधानसभा में लोगों की सेवा कर रहे हैं। पंवार ने काफी संघर्ष कर अपना जीवन -यापन कर लोगों की मदद करने का फैसला लिया और सामाजिक क्षेत्र में लगातार लोगों की सेवा पूरी ईमानदारी निष्ठा और निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं।
केदारनाथ आपदा में पीड़ितों को राहत सामग्री हो या कोरोना संकट में दो माह तक पंवार ने जिस निस्वार्थ भाव से मोदी किचन के माध्यम से प्रत्येक दिन लगभग दो हजार के करीब असहाय लोगों के भोजन की व्यवस्था की और साथ ही खाद्य सामग्री घर घर जाकर पहुंचाई ,वो काबिले तारीफ है।
कोविड की दूसरी लहर में उन्होंने जरुरतमंद लोगों को मेडिकल किट पहुंचाने का काम किया। अभी गोद संस्था के माध्यम से उन्होंने पांच अनाथ बच्चों को गोद लिया और उनकी पढ़ाई- लिखाई की जिम्मेदारी ली।
बंजारावाला क्षेत्र में राजेंद्र विहार में 70 गज भूमि दान कर उस पर एक भव्य मंदिर का निर्माण कार्य उनके द्वारा किया जा रहा है।
उनकी लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ता जा रहा है आज युवा वर्ग और मातृशक्ति के अलावा हर वर्ग हर धर्म, हर जाति के लोगों की पहली पसंद बन गये हैं, धर्मपुर विधानसभा में इस समय वह भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार है।
विधानसभा में उनकी लोकप्रियता से अन्य दावेदारों के माथे पर बल साफ दिखाई दे रहा है। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है आज धर्मपुर विधानसभा में हर एक की जुबान पर यही एक नारा सुनाई दे रहा है, कि अब की बार वीरसिंह पंवार।