देवप्रयाग. तीर्थनगरी देवप्रयाग में लॉकडाउन के बाबजूद दिल्ली सहित उ. प्र. व पंजाब से लोगों का गढ़वाल क्षेत्र में पहुँचना जारी है. बताया जा रहा है कि कई लोग दिल्ली आदि से स्थानों से 188 किमी से भी दूर से देवप्रयाग तक गांव तक पहुंच रहे हैं. पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच भी कुछ लोगों का आना रुक नहीं पा रहा है. लोगो का कहना है कि जगह पुलिस प्रशासन की मौजूदगी के बाद भी आखिर यह लोग यहाँ तक कैसे पहुँच पा रहे हैं. पुलिस ने 34 ऐसे लोगों को पकड़ा है और इन्हें बद्रीकेदार मंदिर समिति के धर्मशाला में इन्हें क्वारटींन किया है.
वहीं रुद्रप्रयाग जा रहा एक युवक शाम को पकड़ा गया. थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत का कहना है कि पुलिस की लगातार चौकसी से ऐसे लोग पकड़ में आ रहे हैं. जिस 1 युवक को पुलिस ने पकड़ा है, उसकी एम्स ऋषिकेश हुई जाँच हुई थी और उसे 14 दिन क्वारटींन में रखे जाने की बात लिखी गयी थी.
बाबजूद इसके उक्त युवक पैदल अपने घर रुद्रप्रयाग को निकल गया था. इस तरह बदरी केदार धर्मशाला मे रखे गए कुल 35 लोगों की व्यवस्था एसडीएम सन्दीप तिवारी की देखरेख में हो रही है. उन्होंने बताया कि यहाँ हरेक के लिए अलग कमरा और साबुन, पेस्ट, ब्रश सहित भोजन, चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई है. सी एच सी प्रभारी डॉ. सतीश कुमार की टीम उनका लगातार चेकअप कर रही है.