उत्तरकाशी. रेडक्रॉस सोसाइटी उत्तरकाशी एवं रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शिक्षा में नवाचार को लेकर रिलायंस फाउंडेशन इंफॉर्मेशन सर्विसेज (RFIS), मुम्बई की डायल अप कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्रों के मध्य वर्चुअल लर्निंग को लेकर संवाद स्थापित किया गया. इस प्रक्रिया में भटवाड़ी एवं डुंडा ब्लॉक के 07 गांव के 11 शिक्षकों , 05 छात्रों एवं 5 अभिभावकों तथा रेडक्रॉस के चेयरमैन श्री अजय पुरी, सचिव शैलेंद्र नौटियाल, राघवेंद्र उनियाल एवं रिलायंस फाउंडेशन के कमलेश गुरुरानी द्वारा संयुक्त रूप से संयोजित किया गया.
अभिभावकों एवम् छात्रों द्वारा इस वर्चुअल लर्निंग की प्रक्रिया में काफी सकारात्मक पहलुओं के साथ कुछ सुधार जैसे अधिक से अधिक छात्रों को इससे जोड़ने तथा इसके लिए अभिभावकों एवं शिक्षकों के मध्य संवाद को बढ़ाने तथा असाइनमेंट भेजने के समय को निर्धारित करने व भविष्य में वीडियो कॉल से जुड़ने जैसे सुझाव दिए.
इस दौरान शिक्षकों में शैलेन्द्र नौटियाल, राघवेन्द्र उनियाल, जमुना प्रसाद उनियाल, कन्हैया सेमवाल, कृष्णा नंद, अजय नौटियाल, श्रीमती कल्पना असवाल, श्रीमती संगीता जोशी, श्रीमती सावित्री सकलानी, श्रीमती ममता नेगी शामिल हुए. साथ ही अभिभावक महेश रावत, श्रीमती निर्मला, श्री राजपाल रावत, संतोष बगुला, डी. डी. महंत और छात्र जितेंद्र, कुमारी शीतल राणा, कुमारी स्नेहा नेगी,सूरज, अंबिका एवं भूपेंद्र रावत रिलायंस फाउंडेशन ने प्रतिभाग किया. रेडक्रोस उत्तरकाशी ने बताया की ये हमारा पहला प्रयास था और हम प्राप्त फीड बैक के आधार पर इस प्रक्रिया को निरंतर मजबूत करेंगे.