पिछले साल से कम हैं इस बार ब्योबरात के शुभ दिन। जहां 2019 में शादियों के लिए 111 दिन मिले थे वहीं इस साल 2020 ने विवाह केे शुुुभ दिन भी 20 20 मैच की तरह लगभग आधे पर कर दिये हैं. इस साल अगर आप अपने बेटे बेटियों के लिए शादी की योजना बना रहे हैं तो शादियों के शुभ मुहूर्त पर जरूर गौर करें.
इस साल शादी के लिए अब सिर्फ 50 शुभ मुहूर्त ही आप को मिलने जा रहे हैं, अब सिर्फ 50 मुहूर्त हैं विवाह कार्य के. हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य शुभदिन पर ही आरंभ किया जाता है और बात जब विवाह की हो तो यह और भी महत्वपूर्ण हो जाती है. देवभूमि उत्तराखंड व उत्तराखंडियों की बात करें तो शुभ मुहूर्त का और भी विशेष महत्व है. हम जन्मकुंडली, कुंडली मिलान, मंगनी आदि सभी मांगलिक कार्य करते समय शुभ दिन पर जरूर ध्यान देते हैं. 2020 में विवाह के लिए अब सिर्फ 50 शुभ मुहूर्त ही हैं. आप भी अगर को कोई दिन देख रहे हैं तो देखें यह तिथियां-
विवाह मुहूर्त जनवरी में
20 जनवरी सोम माघ कृ. एकादशी
26 जनवरी रवि माघ शु. द्वितीया
29 जनवरी बुध माघ शु. चतुर्थी
30 जनवरी गुरु माघ शु. पंचमी
31 जनवरी शुक्र माघ शु. षष्ठी
विवाह मुहूर्त फरवरी में
1 फरवरी शनि माघ शु. सप्तमी
3 फरवरी सोम माघ शु. नवमी
4 फरवरी मंगल माघ शु. दशमी
9 फरवरी रवि माघ पूर्णिमा
10 फरवरी सोम फाल्गुन कृ. प्रतिपदा
11 फरवरी मंगल फाल्गुन कृ. तृतीया
14 फरवरी शुक्र फाल्गुन कृ. षष्ठी
15 फरवरी शनि फाल्गुन कृ. सप्तमी
16 फरवरी रवि फाल्गुन कृ. अष्टमी
25 फरवरी मंगल फाल्गुन शु. द्वितीया
26 फरवरी बुध फाल्गुन शु. तृतीया
27 फरवरी गुरु फाल्गुन शु. चतुर्थी
28 फरवरी शुक्र फाल्गुन शु. पंचमी
विवाह मुहूर्त मार्च में
10 मार्च मंगल चैत्र कृ. प्रतिपदा
11 मार्च बुध चैत्र कृ. द्वितीया
विवाह मुहूर्त अप्रैल में
16 अप्रैल गुरु वैशाख कृ. नवमी
17 अप्रैल शुक्र वैशाख कृ. दशमी
25 अप्रैल शनि वैशाख शु. द्वितीया
26 अप्रैल रवि वैशाख शु. तृतीया
विवाह मुहूर्त मई में
1 मई शुक्र वैशाख शु. अष्टमी
2 मई शनि वैशाख शु. नवमी
4 मई सोम वैशाख शु. एकादशी
5 मई मंगल वैशाख शु. त्रयोदशी
6 मई बुध वैशाख शु. चतुर्दशी
15 मई शुक्र ज्येष्ठ कृ. अष्टमी
17 मई रवि ज्येष्ठ कृ. दशमी
18 मई सोम ज्येष्ठ कृ. एकादशी
19 मई मंगल ज्येष्ठ कृ. द्वादशी
23 मई शनि ज्येष्ठ शु. प्रतिपदा
विवाह मुहूर्त जून में
11 जून गुरु आषाढ़ कृ. षष्ठी
15 जून सोम आषाढ़ कृ. दशमी
17 जून बुध आषाढ़ कृ. एकादशी
27 जून शनि आषाढ़ शु. सप्तमी
29 जून सोम आषाढ़ शु. नवमी
30 जून मंगल आषाढ़ शु. दशमी
विवाह मुहूर्त नवंबर में
27 नवंबर शुक्र कार्तिक शु. द्वादशी
29 नवंबर रवि कार्तिक शु. चतुर्दशी
30 नवंबर सोम कार्तिक पूर्णिमा
विवाह मुहूर्त दिसंबर में
1 दिसंबर मंगल मार्गशीर्ष कृ. प्रतिपदा
7 दिसंबर सोम मार्गशीर्ष कृ. सप्तमी
9 दिसंबर बुध मार्गशीर्ष कृ. नवमी
10 दिसंबर गुरु मार्गशीर्ष कृ. दशमी
11 दिसंबर शुक्र मार्गशीर्ष कृ. एकादशी