देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज राज्य की सभी 70 सीटों पर मतदान के लिए मतदाता भारी संख्या में मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. उत्तराखंड में एक ही चरण में आज सभी सीटों में वोटिंग हो रही है और जैसे जैसे सुबह धूप खिली मतदान स्थलों पर लंबी लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई. 12 बजे के बाद वोटिंग में गति आ गई है.
इस बार राज्य में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह है और बड़ी संख्या में लोग मतदान स्थलों पर उमड़ रहे हैं. आज राज्य में कांग्रेस के प्रचार प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज सुबह हल्द्वानी में आदिदेव महादेव भगवान शिव का पूजन कर उत्तराखंड के स्वर्णिम भविष्य और उत्तराखंडियत की रक्षा के लिए आशीर्वाद लेकर अपना वोट डाला.
मुख्यमंत्री धामी ने भी आज अपनी मां का आशीर्वाद लेने के बाद अपना वोट डाला. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक परंपरा की रक्षा, तुष्टिकरण को रोकने के लिए, सीमा-सुरक्षा, सैन्य सम्मान और पर्यावरण संरक्षण के लिए मैंने वोट किया. उन्होंने सभी अपने मताधिकार का सदुपयोग करने की अपील की.