उत्तरकाशी. आज उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के द्वारा आने वाले दिनों में पर्यटन और तीर्थाटन खोलने की संभावना पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें शासन द्वारा जारी किए जाने वाले नियमों को पालन कर पर्यटन/तीर्थाटन को खोला जाएगा। के लिए सुझाव और समाधान पर चर्चा की गई।
96 घंटे पूर्व की RTPCR और दोनों वैक्सीन लगी होने पर प्राथमिकता का सुझाव
चर्चा में सुझाव दिए गए कि एक बार राज्य में प्रवेश करने के लिए पंजीकरण प्रणाली विकसित कर स्मार्ट सिटी पोर्टल के आधार पर होटल और समस्त सुरक्षित जिलों/स्थानों में प्रवेश किया जा सकता है। 96 घंटे पूर्व की RTPCR मान्य होगी। दोनों वैक्सीन लगी होने पर प्राथमिकता होगी।
मुख्य पर्यटन स्थालों व मंदिरों आदि में फेस शील्ड मास्क पहनकर प्रवेश होगा। पर्यटन कर्मी और इस रोजगार से जुड़े लोगों को फ्रंट लाइन कार्यकर्ता के रूप में वैक्सीन हेतु प्राथमिकता प्रदान की जाएगी और प्राइवेट स्तर पर भी वैक्सीन लगाई जा रही है। उपरोक्त सुझाओं /प्रस्तावों को शासन को प्रेषित किया जा रहा है, जिससे कि सुरक्षित पर्यटन की ओर राज्य आगे बड़े और समस्त पर्यटन से जुड़े लोग अपना रोजगार कर सकें।
बैठक में युगल किशोर पंत अपर सचिव पर्यटन, विवेक चौहान निदेशक प्रचार, संदीप साहनी अध्यक्ष उत्तराखंड होटल एसोसिएशन, अजय पुरी, प्रतीक कर्णवाल (समन्वयक चार धाम होटल एसोसिएशन) विक्रम राणा (अध्यक्ष टूर ओपरेटर एसोसिएशन)अभिषेक अहुलवालिया, मुकुंद प्रसाद,प्रवीण शर्मा, दिलीप गुप्ता, मन्नू कोचर आदि उपस्थित रहे।