नैलचामी. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को टिहरी गढ़वाल स्थित नैलचामी में देवप्रयाग के विधायक श्री विनोद कंडारी के आवास पर आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में शामिल हुए. नैलचामी पहुंचे मुख्यमंत्री का स्वागत हैलीपैड पर विधायक विनोद कंडारी, स्थानीय विधायक शक्तिलाल शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण ने किया.
मुख्यमंत्री ने सभी को श्रीमद्भागवत महापुराण की शुभकामनाएं दी और कहा कि ऐसे स्थलों पर भगवान की आज्ञा से ही इन्सान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि जहां श्रीमदभागवत महापुराण कथा होती है, वहां देवताओं का वास होता है और पुण्य आत्माओं की शान्ति के साथ ही कथा श्रवण करने वालों के विचारों में भी पवित्रता आती है. इस अवसर पर वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी मौजूद रहे.
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष टिहरी गढ़वाल जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौरभ गहरवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट रामजी शरण शर्मा, उप जिला मजिस्ट्रेट घनसाली के.एन. गोस्वामी, एसडीएम प्रताप नगर प्रेम लाल, सीएमओ संजय जैन, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले. क. जीएस चंद, नगर पंचायत अध्यक्ष देव प्रयाग कृष्ण कांत कोटियाल, नगर पंचायत घनसाली अध्यक्ष शंकर पाल सजवान, ब्लॉक प्रमुख भिलंगना वसुमती घनाता, सीओ टिहरी अस्मिता ममगाईं, संघ विचारक तेजराम सेमवाल, चंद्र किशोर मैठाणी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष विजेंद्र गुसाईं, जिला उपाध्यक्ष नत्थी सिंह नेगी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष परमबीर पंवार, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश भुजवान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल, मंडल अध्यक्ष भाजपा दिनेश गुसाईं, कमलेश्वर कंस्वाल, ज्येष्ठ प्रमुख राजेंद्र गुसाईं, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण, अति. जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद रहे.
अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के परिजनों को दी सांत्वना
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज टिहरी जनपद स्थित नैलचामी पहुंचकर अमर शहीद प्रवीण सिंह गुसांईं के पैतृक आवास पर उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी. उन्होंने शहीद प्रवीण सिंह के माता-पिता को धैर्य बांधते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया. मुख्यमंत्री ने कहा की प्रवीण सिंह देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, उनका नाम इतिहास के पन्नो पर सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी टिहरी से शहीद प्रवीण सिंह के सर्विस देयकों के भुगतान के संबंध में जानकारी भी प्राप्त की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, वन मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक घनसाली श्री शक्ति लाल शाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे.