घनसाली. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए चुनावी मैदान पर बिसात बिछनी शुरू हो गई है. राजनीतिक दलों ने आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक गुणाभाग शुरू कर दिया है. वहीं कई विधानसभा क्षेत्रों में संभावित दावेदारों ने भी अपना जनसंपर्क बढ़ा दिया है.
उत्तराखंड के सीमांत विधानसभा क्षेत्र घनसाली में 2012 से विधानसभा सीट आरक्षित है और 2022 के चुनाव के बाद नए परिसीमन की संभावनाओं के साथ 2022 का चुनाव यहां के अनुसूचित जाति के नेताओं के लिए अहम माना जा रहा है. विधानसभा की इस सीट का ज्योतिषीय मिजाज चुनाव में सीटिंग विधायक के पक्ष में दोबारा नहीं रहा है और इस बार इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि यहां से अब तक विधायक रह चुके विधायकों के अलावा कोई ओर नया चेहरा विधायक बनेगा.
2017 के चुनाव परिणाम और मतों के लिहाज से देखें तो 2022 के लिए कांग्रेस के धनीलाल शाह (Dhanilal Shah) का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है. भिलंगना के पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह ने 2017 के चुनाव में प्रचंड मोदी लहर में भी अपना दम दिखाया था और 10000 से भी ज्यादा वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे. उच्च शिक्षित, स्वच्छ छवि, मृदुल व्यवहार के धनी पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह इन दिनों अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव गांव में लोगों से संपर्क साधने में जुटे हैं.
आगामी 2022 के चुनाव को लेकर यूके खबर के घनसाली ब्यूरो अरबिंद आर्य ने श्री धनीलाल शाह जी से लम्बी बातचीत की. प्रस्तुत हैं कांग्रेस नेता धनीलाल शाह जी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश :
प्रश्न : 2022 के चुनाव को लेकर आपकी तैयारी कैसे चल रही है?
उत्तर : मेरा मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं रहता है, मैं हमेशा जनता के आदेश का पालन करता रहा हूं. रही बात तैयारी की, 2022 के चुनाव की तैयारी तो घनसाली की जनता कर चुकी है और मैं जनता की भावनाओं के अनुरूप उनके आदेश और कांग्रेस पार्टी के आदेश का पालन करूंगा.
प्रश्न : आप गांव गांव जा रहे हैं, घनसाली की जनता का इस बार क्या रुझान लग रहा है?
उत्तर : घनसाली की जनता सबसे ज्यादा बुध्दिमान है और जनता यह महसूस कर रही है कि पिछली बार भावनाओं के बहाव में वह सही प्रतिनिधि नहीं चुन सकी है. लेकिन इस बार गांव गांव के लोग अपने क्षेत्र का विकास चाहते हैं और वे पिछली बार की भूल को सुधारने के लिए चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. जनता से मिलकर यह महसूस हो रहा है कि जनता ने बदलाव का अपना मन बना लिया है.
प्रश्न : जनता के इस मूड को आप अपने लिए किस लिहाज से देखते हैं?
उत्तर : जनता का यह मूड मैं घनसाली के विकास के लिए सकारात्मक रूप से देख रहा हूं. भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसूरती भी है कि जो उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे उसे बदलने के अधिकार भी जनता को है. जहां तक मेरी बात है मैं जनता की सेवा में हमेशा रहा हूं और इस बार मुझे पूरा भरोसा है कि जनता मुझे विधानसभा में भेजकर सेवा का अवसर देगी.
प्रश्न : वर्तमान विधायक के कामकाज को लेकर आप कुछ कहेंगे?
उत्तर : वर्तमान विधायक के कामकाज को लेकर मुझे कहने की जरूरत नहीं है, उनकी ही पार्टी के कई लोग अपने डब्बल इंजन सरकार के विधायक के कामकाज को लेकर उंगली उठा रहे हैं. गांव गांव प्रचार कर रहे हैं और वर्तमान विधायक को असक्षम बता कर भाजपा से खुद की दावेदारी पेशकर रहे हैं. जब भाजपा के जिला पदाधिकारी ही घनसाली में अपने विधायक के कामकाज से खुश नहीं हैं तो आम जनता और हम इससे ज्यादा क्या कह सकते हैं.
रही बात विकास कार्यों की, घनसाली विधानसभा की बदहाल सड़कें, दूरसंचार सेवाओं की कमजोर कनेक्टिविटी, कोरोना काल में करोड़ों के बजट के बाद भी एक सभी सुविधाओं से सुसज्ज अस्पताल घनसाली को नहीं मिलना, क्षेत्र की स्थिति को बयां कर रहा है. मेरी लड़ाई हमेशा घनसाली के विकास के लिए, जनसुविधाओं के निर्माण लिए रही है और 2022 में इन्हीं मुद्दों के समाधान के लिए सेवा का अवसर मांग रहा हूं.
प्रश्न : आपकी पार्टी से ही पूर्व विधायक भीमलाल आर्य भी दलबल के साथ प्रचार में जुटे हैं, इस पर कुछ कहेंगे?
उत्तर : मेरा लक्ष्य घनसाली में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है और जनता जिस बदलाव के लिए राज्य में कांग्रेस को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है लोगों की उस उम्मीद पर खरा उतरना है. जबकि पूर्व विधायक भीमलाल आर्य खुद के लिए संभावनाएं देखते हैं और उन्हीं संभावनाओं के इर्दगिर्द राजनीति करते हैं. मेरा उनसे यही आग्रह रहेगा कि वे घनसाली में जनभावना के अनुरूप कांग्रेस को मजबूत करें, पार्टी जिसे टिकट देगी हम सभी लोग मिलकर उसकी विजय सुनिश्चत करेंगे.
प्रश्न : घनसाली के अन्य संभावित उम्मीदवारों के बारे में आपकी क्या राय है?
उत्तर : दरअसल अवसरवादी और कमजोर प्रतिनिधियों के कारण घनसाली विधानसभा में अन्य दावेदारों को संभावनाएं नजर आ रही हैं, कोई नौकरी छोड़ विधायक बनने के सपने देख चुके हैं तो कोई अपना कारोबार छोड़ और कमाने की फिराक में विधायक बनने के ख्वाब संजोए हैं. मैं कहता हूं स्वच्छ और विकासपरक राजनीति के लिए योग्य और पड़े लिखे लोगों का राजनीति में स्वागत है, लेकिन सिर्फ व्यक्तिगत हसरतें पूरी करने के लिए घनसाली की जनता को छला नहीं किया जाना चाहिए.
मैं अपनी बात करूं तो मैंने कमाने के लिए नहीं, बल्कि घनसाली की जनता की सेवा के लिए राजनीति का मार्ग चुना है और अपने जीवन में सरकारी नौकरी के कई अवसरों को तिलांजली देकर जनता के दुख दर्द में साथी बना हूं. अब राजनीति के इस मोड़ पर मैं जो मांग रहा हूं, जनता से ही मांग रहा हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि वह 2022 में मेरी सेवा का फल अवश्य देगी.
प्रश्न : इस बार किन मुद्दों को लेकर जा रहे हैं आप चुनाव में और विधायक बने तो क्या करेंगे बड़ा काम?
उत्तर : मैं घनसाली के समग्र विकास के मुद्दे को लेकर सतत सघर्षरत रहा हूं, क्षेत्र में संचार, स्वास्थ्य, सड़क और शिक्षा की बदहाल स्थिति को सुधारने की दृढ़ इच्छाशक्ति को लेकर जनता के बीच हूं. जनता और पार्टी ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो घनसाली को पिछड़ा क्षेत्र घोषित करना, घनसाली विधानसभा क्षेत्र में 2 केंद्रीय विद्यालय बनाने, घनसाली को जिला बनाने, 100 बेड का आधुनिक सुविधायुक्त अस्पताल बनाने, भिलंगना विकास खंड को विभाजित कराना, घनसाली विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन, तीर्थाटन, बुग्याल, राजकीय महाविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक, मेडिकल कॉलेज और युवाओं के लिए रोजगार स्वरोजगार सहित जल जंगल जमीन के मुद्दे मेरी खास प्राथमिकता होगी.