दिल्ली. कोरोना संक्रमण के बीच लाकडाउन 3.0 में गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ शराब बिक्री की इजाजत दी है, लेकिन दिल्ली सरकार ने शराब को कोरोना के दौर में सरकारी तिजोरी भरने का जरिया बना दिया है. यहां कल शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़ को देखते हुए दिल्ली सरकार ने शराब के दामों को बेतहाशा बढ़ाने का आदेश दिया है.
कोरोना फीस के नाम पर शराब के दामों में 70 प्रतिशत कोरोना फीस के नाम पर वसूलने का फैसला किया है. यह आज मंगलवार से ही लागू हो जाएगा. लाकडाउन में राजस्व बढ़ाने की तरकीब अब दिल्ली के शराब के शौकीनों के शौक पर भारी पढ़ने वाला है. यह रेट MRP पर 70% होगा. लॉकडाउन के बाद 24 मार्च से शराब की दुकानें बंद थीं और कल जैसे ही दुकानें खुली लोग दुकानों पर टूट पड़े.