टिहरी. भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड देहरादून द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार वर्तमान मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं से दिनांक 01 अगस्त, 2022 से जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रान्तर्गत मतदेय स्थलों में निवासरत मतदाताओं से आधार संख्या (स्वैच्छिक) प्रारूप-6 बी में सूचना प्राप्त करने का कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है.
आधार संख्या संग्रह का उद्देश्य निर्वाचकों की पहचान स्थापित करते हुए मतदाता सूची में प्रविष्टियों का प्रमाणीकरण तथा एक ही व्यक्ति के नाम के एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र या निर्वाचन क्षेत्रों में एक से अधिक बार पंजीकरण की पहचान करना है.
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा जनपद मुख्यालय में अवस्थित विभिन्न विभागों/कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आधार संख्या (स्वैच्छिक) ऑन लाईन ERONET, Garuda, NVSP, VHA आदि पर अपडेट करने हेतु जनपद स्तर पर टीम गठित की गई है.
गठित टीम के सदस्यों में डा.इ.ऑ. जिला निर्वाचन कार्यालय टिहरी गढ़वाल नवनीत उनियाल, प्रदीप बहुगुणा, लक्ष्मी चौहान, रजनी रावत तथा मुख्य डा.इ.ऑ. कार्यरत मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय टिहरी मुकेश कुमार शामिल हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित टीम के सदस्यों को आदेशित किया गया कि वे प्रत्येक दशा में दिनांक 06 अगस्त, 2022 से 25 अगस्त, 2022 तक जनपद में अवस्थित विभागों एवं कार्यालयों में जा कर प्रातः 10.00 बजे से कार्य प्रारम्भ कर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों तथा उनके परिवार के अर्ह सदस्य जो वर्तमान मतदाता सूची में पंजीकृत हैं, के आधार संख्या ऑन लाईन ERONET, Garuda, NVSP, VHA आदि के माध्यम से अपडेट करते हुए प्रत्येक दिन की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चि करेंगे.
कार्य के सफल सम्पादन हेतु टीम के सदस्य एक दिन पूर्व संबंधित कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सूचित करेंगे कि वे अपने पास अपना आधार कार्ड एवं मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध रखें.