(पहाड़ की दहाड़)
घनसाली. जनपद टिहरी के भिलंगना ब्लॉक से सबसे ज्यादा लोग विभिन्न देशों में अपने व्यवसाय व नौकरी के लिए निवासरत हैं. रूस व यूक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के कारण कई भारतीयों को संकट का सामना करना पड़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्थक प्रयासों से जहां भारत के नागरिक अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, फिर भी परिजनों की चिंता बनी हुई है.
घनसाली तहसील के भिलंगना घाटी के ग्राम बजिंगा के मकान सिंह पुत्र शेर सिंह रौतेला तथा ग्राम गंवाना मल्ला के सुंदर सिंह रावत यूक्रेन के खारकीव में होटल लाइन में कार्यरत हैं. सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह रौतेला ने बताया कि यह दोनों व्यक्ति होटल लाइन में हैं. उनकी अपने परिजनों से बातचीत हो रही है. अभी सब कुशल हैं, लेकिन युद्ध के हालात बढ़े तो स्थिति बिगड़ सकती है. एसडीएम घनसाली श्री गोस्वामी ने बताया कि अभी तक उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है.
दूसरी तरफ क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों ने यूक्रेन में नौकरी, शिक्षा व व्यवसाय के दृष्टि से निवास रत लोगों के परिजनों से सूचना शासन प्रशासन को वस्तु स्थिति के साथ उपलब्ध कराने की अपील की है. उतराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के सार्थक प्रयास से उतराखंड के सभी नागरिकों के सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है.