नई टिहरी. संविधान निर्माता भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई. ढुंगीधार स्थित डा. भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावास एवं जन कल्याण समिति ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्रालय के डा. आंबेडकर फाउंडेशन के सहयोग से नगर क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए.
बौराड़ी में आयोजित जयंती कार्यक्रम का मुख्य अतिथि टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय (MLA Kishor Upadhyay), विशिष्ट अतिथि प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, जाखणीधार ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, चंबा प्रमुख शिवानी बिष्ट, प्रतापनगर प्रमुख प्रदीप रमोला ने शुभारंभ ने शुभारंभ किया. उन्होंने वाद-विवाद प्रतियोगिता विजेता छात्रों को पुरस्कार भेंट किए. विधायक उपाध्याय ने डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और सामाजिक भेदभाव दूर करने के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया.
गायिका बीना बोरा, धनराज शौर्य ने दी रंगारंग प्रस्तुति
इस मौके पर लोक गायिका बीना बोरा, संगीता नेगी, गायक धनराज सौर्य, पदम सिंह गुसाईं आदि कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. प्रतियोगिता के निबंध में सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की मोहिना खान प्रथम, एनटीआईएस के अभिषेक द्वितीय, छात्रावास के कैलाश खंडवाल तृतीय रहे.
प्रश्नोत्तरी में एनटीआईएस के अंशुल, विद्या मंदिर ढुंगीधार के सागर पंडित, एनटीआईएस के अविरल भट्ट क्रमश:प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहे. भाषण में सीनियर वर्ग में आंबेडकर छात्रावास के नीरज पहले, देवराज दूसरे स्थान पर रहे. मुख्य वक्ता डा. प्रमोद उनियाल और डा. पंकज लाल ने डा. बीआर आंबेडकर के जीवन पर व्याख्यान दिया.
इस अवसर पर छात्रावास समिति के अध्यक्ष मुरारी लाल खंडवाल, प्रधानाचार्य यशोदा भारद्वाज, खुशी लाल, अनुसूया नौटियाल, कुलदीप पंवार, देवेंद्र नौडियाल, राम लाल मेहरा, भीम लाल मेहरा, रोशन लाल शाह, विजय शाह, आनंद रावत, गोविंद रावत आदि उपस्थित थे.
भाजपा कार्यालय में विधायक किशोर उपाध्याय मंडल अध्यक्ष विजय कठैत, जिला महामंत्री गोविंद रावत, उपाध्यक्ष शीशराम थपलियाल, ब्लॉक प्रमुख सुनीता देवी, शिवानी बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी डा. प्रमोद उनियाल, सभासद उर्मिला राणा, महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष मंजू चंद, जिला पंचायत सदस्य विमला खंणका, विजय लक्ष्मी, रोशन आर्य, केडी पुनेठा, असगर अली, अबरार अहमद, राकेश लवली, राम लाल नौडियाल आदि डा. अंबेडकर के चित्र पर अर्पित कर उनके जीवन से परिचित करवाया.