देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने आज #हरेला पर्व के मौके पर स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून के निकट वन विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों को पर्यावरण संरक्षण को संस्कृति से जोड़ने वाले पारंपरिक लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला पर्व (Harela festival) के तहत एक माह तक पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा. प्रत्येक जिलों में नदियों, जल स्रोतों एवं गदेरों के पुनर्जीवन एवं संरक्षण की थीम पर कार्य किए जाएंगे. उत्तराखण्ड जैव विविधताओं वाला राज्य है, यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य पर्यटकों को आकर्षित करता है.
इस अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री उमेश शर्मा काउ, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, प्रमुख सचिव वन श्री आर. के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक श्री विनोद कुमार सिंघल, गढ़वाल कमिश्नर श्री सुशील कुमार, जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर. राजेश कुमार एवं वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.