मुंबई. येस बैंक के कस्टमर को अब राहत मिल गई है. बैंक पर लगी पाबंदियां आरबीआई हटा दी हैं. इन पाबंदियों को हटाने पर बैंक अपने ग्राहकों की सेवा के लिए और समय देगा. यस बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, कि हमारी बैंक सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं. साथ ही बीच के 13 दिनों की स्थितियों में धैर्य बनाए रखने धन्यवाद दिया है. बैंक ने लिखा कहा, हमारी शाखाएं 19 मार्च 21 मार्च 2020 तक सुबह 8.30 बजे खुलेंगी. हमने अपने वरिष्ठ ग्राहकों के लिये बैंक में कामकाज का समय बढ़ा दिया है. उनके लिये 19 मार्च से 27 मार्च तक बैंक सेवाएं शाम 4.30 से 5.30 तक उपलब्ध होंगी.
Midnight message from #YesBank announcing resumption of all suspended services from March 18 at 6pm. pic.twitter.com/vPsZh25cFn
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 16, 2020