नरेन्द्रनगर. नगर पंचायत गजा (Nagar Panchayat Gaja) में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) का शुभारंभ श्रीमती मीना खाती (Mrs. Meena Khati) अध्यक्ष नगर पंचायत गजा, बीर सिंह रावत अध्यक्ष मंडी समिति नरेन्द्रनगर, डा. भास्कर आनन्द शर्मा नोडल अधिकारी ने संयुक्त रूप से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
श्रीमती मीना खाती अध्यक्ष नगर पंचायत गजा ने योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारी दिनचर्या में शामिल होना चाहिए. स्वास्थ्य के लिए जरूरी भी है. भारत भूमि ऋषि मुनियों की धरती रही है यह पुरातन काल से ही हमारी पहचान व संस्कृति है. दुनिया में योग भारत की ही देन है.
मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत ने कहा कि नगर पंचायत गजा में योगाभ्यास शिविर आयोजित कर हमारे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि आधुनिक खान-पान से शरीर में जो विकृतियां आ जाती हैं उसके लिए योग करना चाहिए.
कार्यक्रम का संचालन करते हुए राजेन्द्र सिंह खाती वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत अभियान योग से ही संकल्प लिया जायेगा. मुख्य अतिथि श्रीमती मीना खाती, विशिष्ट अतिथि बीर सिंह रावत, प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल, भाजपा नेता गजेन्द्र सिंह खाती, मंडल महामंत्री रतन सिंह रावत, व्यापार सभा के संरक्षक मान सिंह चौहान, अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
नोडल अधिकारी डा. भास्कर आनन्द शर्मा, अजय रणाकोटी, नीरज भट्ट, डा. राममणी दुबे ने योग का महत्व बताते हुए योगाभ्यास भी कराया. सभी आसनों से होने वाले लाभों की भी जानकारी दी गई. अंतरराष्ट्रीय योग दिवश मनाये जाने वाले कार्यक्रम के समापन पर नोडल अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा, बचनसिंह खडवाल, श्रीमति पुष्पा खडवाल, रमेशनयाल, दयालसिंह सजवाण, आनन्द सिंह खाती, रघुबीर सिंह खाती, सोबत सिंह चौहान, गौरब सिंह खाती, गौरब, कु. रमा, वंशिका खाती, सक्षम उनियाल, सिम्मी खाती, दिलवीर सिंह रावत, गौरब खत्री, रोशन विजल्वाण, सहित दर्जनों पुरुषों, महिलाओं व बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया.