देहरादून. स्वामी विवेकानन्द की 158वीं जयंती के अवसर पर आयोजित युवा चेतना दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए मुख्यमंत्री श्री (Trivendra Singh Rawat) ने कहा कि जल्द ही राज्य में युवा आयोग अस्तित्व में आ जायेगा। इसके लिए बजट का प्राविधान हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के युवाओं के साथ जो संवाद हुआ, इसमें बहुत अच्छे सुझाव मिले। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि युवाओं द्वारा जो भी सुझाव दिये गये हैं उनका संग्रह किया जाए। ये विचार सरकार के लिए नीतिगत निर्णय लेने में सहयोगी हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद की विचारधारा को आत्मसात करते हुए माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ का बीड़ा उठाया है। उत्तराखण्ड की सरकार भी प्रधानमंत्री जी के इस अभियान को युवाओं को सशक्त बनाते हुए आगे बढ़ा रही है।
युवा आत्मनिर्भर बनें इसके लिए राज्य में रोजगारपरक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिनमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजागर योजना, दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता कल्याण योजना और गृह आवास ( होम स्टे) विकास योजना शामिल हैं। इतना ही नहीं त्रिवेन्द्र सरकार राज्य के बजट निर्माण में भी हर वर्ष निरन्तर युवाओं के सुझाव शामिल कर रही है।