उत्तराखंड में पहली बार कोई ऐसा कांग्रेस नेता राज्य की जनता को मिला है जो UKSSSC भर्ती घोटाले पर मुखर है और वह हैं सदन के उपनेता भुवन कापड़ी. बता दें कि खटीमा की जनता ने तमाम लहर के बाद भी अपने लिए जनप्रतिनिधि बदलकर जिस भुवन कापड़ी को चुना, वे भुवन कापड़ी (Bhuvan Kapri) खटीमा ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड के हताश बेरोजगार युवाओं की आवाज बन गए हैं.
कापड़ी पुरजोर तरीके से सदन से लेकर सड़क और कोर्ट तक राज्य में हुए भर्ती घोटाले को लेकर मुखर हैं. विधानसभा में भर्ती घोटाले पर भाजपा को जमकर घेरने वाले और घोटाले की जांच सीबीआई से कराने के लिए वे शुरू से मांग कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व विभानसभा अध्यक्ष द्वारा भी विधानसभा में मनमानी नियुक्तियों को लेकर जहां लोगों में आक्रोश है, वहीं कांग्रेस के उपनेता सदन, भुवन कापड़ी जिस तरह घोटालों को लेकर आक्रामक हैं.
राज्य में योग्य युवाओं के हकों पर किए गए इस बज्रपात से आक्रोशित युवा में यह आस जगी है कि कोई उनकी आवाज बुलंद कर रहा है. कापड़ी शुरूआत से ही मांग कर रहे हैं कि UKSSSC भर्ती घोटाले के तार अन्य राज्यों से भी जुड़े हैं और जांच होगी तो दूर तक जाएगी, इसलिए सीबीआई जांच की जानी चाहिए. उन्होंने इसी मांग को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है.