दिल्ली. केंद्रीय मानव संसाधन व शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने किया वेब-पोर्टल युक्ति (YUKTI) (यंग इंडिया कॉम्बेटिंग कोविद विद नॉलेज, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन) लॉन्च किया है. पोर्टल का उद्देश्य कोरोना वायरस महामारी के मद्देनज़र मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़े संस्थानों द्वारा किये जा रहे प्रयासों और पहलों की जानकारी रखने और उनका अभिलेख करने के लिए किया जाएगा. यह पोर्टल कोरोना वायरस की वजह से सामने आ रही चुनौतियों के हर आयाम को समग्र और व्यापक तरीके से दिखायेगा.
छात्रों की समस्याओं का होगा समाधान
इस पोर्टल के माध्यम से सभी संस्थाएं दो तरफ़ा-संचार माध्यम के द्वारा सीधे तौर पर मंत्रालय से जुड़ सकेंगी, ताकि मंत्रालय उन सभी संस्थाओं को हर प्रकार की सहायता तुरंत उपलब्ध करवा सके. हमें पूरा विश्वास है कि यह पोर्टल इस कठिनाई भरे दौर में छात्रों की प्लेसमेंट संबंधी समस्याओं और छात्रों की शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मुद्दों पर आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाने में मदद करेगा. इसके अलावा यह उच्चस्तरीय अनुसंधान को आम आदमी तक पहुँचाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
(जगमोहन आज़ाद)